logo

शोध कार्य सेआता है शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार- कुलपति प्रो सुदेश

खानपुर कलां -8 सितम्बर। भगत फूल सिंह महिला विश्वविद्यालय, खानपुर कलां के माडू सिंह मेमोरियल आयुर्वेद संस्थान की बी ए एम एस तृतीय प्रोफेशनल वर्ष की छात्रा रिया यादव ने केंद्रीय आयुर्वेदिक विज्ञान अनुसंधान परिषद (सी सी आर ए एस), आयुष मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा प्रायोजित स्टूडेंटशिप प्रोग्राम फॉर आयुर्वेदा रिसर्च केन (स्पार्क) प्रोजेक्ट को सफलतापूर्वक पूर्ण कर लिया है। प्रोजेक्ट की सफल पूर्णता के उपरांत उसे सी सी आर ए एस की ओर से स्वीकृति एवं फंडिंग सैंक्शन लेटर प्राप्त हुआ है, जिसके अंतर्गत उनके शोध कार्य हेतु वित्तीय सहायता जारी की गई है ।
जानकारी देते हुए आयुर्वेद संस्थान के प्राचार्य डॉ ए पी नायक ने  बताया कि छात्रा रिया यादव ने अपने शोध शीर्षक “दिवसीय एवं छात्रावास में रहने वाली छात्राओं में पुरीषवह स्त्रोतोदुष्टि (फ़ंक्शनल कॉन्स्टिपेशन) का तुलनात्मक अध्ययन: प्रकृति, आहार-विहार एवं तनाव का प्रभाव” पर कार्य किया। यह प्रोजेक्ट स्नातकोत्तर द्रव्यगुण विज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. नरेश भार्गव के निर्देशन में सम्पन्न हुआ। शोध क्षेत्र में छात्रा की उपलब्धि पर बधाई देते हुए कुलपति प्रो सुदेश ने कहा कि शोध कार्य से न केवल आपकी शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार आता है बल्कि आपकी रचनात्मक शैली भी निखरती है। कुलपति ने कहा कि आयुर्वेद हमारी सबसे प्राचीन उपचार पद्धति है इसके बारे में जितनी शोध की जाए कम है। इस छात्रा की उपलब्धि अन्य छात्राओं के लिए प्रेरणा का काम करेगी। प्रो सुदेश ने कहा कि शिक्षक छात्राओं की शोध कार्य में पूर्ण मदद करें।   
डॉ नरेश भार्गव ने इस उपलब्धि को विश्वविद्यालय परिवार ने गर्व की बात बताया और उम्मीद जताई कि यह शोध आयुर्वेदिक सिद्धांतों के वैज्ञानिक प्रमाण प्रस्तुत करने और रोगों की रोकथाम में महत्वपूर्ण योगदान देगा।फोटो कैप्शन :-01 छात्रा रिया यादव को प्रोत्साहित करते महिला विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो सुदेश व अन्य। 

11
729 views