
मध्य प्रदेश के अशोकनगर जिले में एक ग्राम में फिर हुआ बलात्कार
निंदनीय कृत्य...
मध्य प्रदेश में दलितों (SC/ST) के साथ हो रहा है अन्याय अत्याचार मध्य प्रदेश में आजकल आए दिन इस तरह की घटना है अब आम हो चली है महिलाओं बच्चों के साथ बलात्कार की घटनाएं हो या फिर गरीब असहाय लोगों के साथ दुराचार अन्य इसके खिलाफ कोई आवाज नहीं और कोई कानूनी प्रक्रिया का डर नहीं ।
इस तरह की घटनाओं पर अगर शासन और प्रशासन में सख्त कार्रवाई नहीं की तो अपराधियों के हौसले बुलंद होते हैं और इस तरह घटनाएं को बार-बार अंजाम देने की स्थिति बनी रहती है, देखिए किस तरह से अशोकनगर जिले के मुंगावली में फिर से एक घटना को अंजाम दिया गया पर यह पूरा विवरण
शोषण लूट हत्या दुष्कर्म जैसी घटनाएं आम हो गई है । खाश कर जिला - अशोक नगर के विधानसभा मुंगावली की लचर स्थिति है ।
ग्राम - छित्रि तारई ,थाना मुंगावली के 14 बर्षीय बेटी के साथ गाँव के ही युवक नंदू उर्फ मधु कटारिया जिसकी उम्र 35 साल है ने जब किशोरी शौच के लिए मक्का के खेत गई थी तब अकेला देख दुष्कर्म किया जिसकी शिकायत पीड़िता ने अपनी माँ के साथ थाना - मुंगावली जा कर की है।
सुनवाई कर विभिन्न धाराओं में अपराध पंजीबद्ध किया है । लेकिन स्थानीय प्रशासन ने प्राथमिकी तो दर्ज की परन्तु अभी तक आरोपी ग्राम में घूम रहा है । जिससे पीड़िता का पूरा परिवार डरा हुआ है ,
प्रशासन को ऐसे अपराधों में ढील नहीं बरतनी नहीं चाहिए ।
प्रशासन से अपील है जल्द आरोपी को गिरफ्तार करे ।
CM Madhya Pradesh
Collector Ashok Nagar
PRO Ashok Nagar
SP Ashoknagar - M.P.
#मुंगावली
@highlight