logo

लवकुश जन्मोत्सव पर बपावर में आज निकलेगी भव्य शोभायात्रा ।।

कुशवाहा समाज द्वारा लवकुश जन्मोत्सव पर कुशवाहा मिलन ।

राजकुमार कुशवाहा ।


सांगोद- बपावर कला में सोमवार को लवकुश जन्मोत्सव के अवसर पर कुशवाहा समाज द्वारा भव्य विशाल शोभायात्रा का आयोजन होगा , शोभायात्रा में सभी क्षेत्रों व राज्यो के कुशवाहा समाज के व्यक्ति आयेंगे, शोभायात्रा प्रातः 10 बजे कुशवाहा मंदिर बपावर कला से प्रारंभ होते हुए,मालियान मंदिर शिवालय धाम,में मार्केट से त्रिमूर्ति हाट चोक,पुराने बाजार कुशवाहा मोहल्ला लक्ष्मीनाथजी के मंदिर पर समापन होगा ,,लवकुश समिति कुशवाहा समाज द्वारा कुशवाहा स्नेह भोज का आयोजन किया जाएगा ।।

50
3252 views