
गोवर्धन पूजा समिति व यादव महासभा की बैठक हुई संपन्न।
दुध्दी, सोनभद्र। अखिल भारतवर्षीय यादव महासभा सोनभद्र एवं गोवर्धन पूजा समिति दुद्धी की बैठक बहुउद्देशीय सामुदायिक हॉल दुद्धी में संपन्न हुआ,इस बैठक में अखिल भारतवर्षीय यादव सभा सोनभद्र के जिलाध्यक्ष जगत नारायण यादव विचार व्यक्त करते हुए कहा कि किसी भी कार्यक्रम को सकुशल संपन्न करने के लिए संगठन को जन संपर्क करना पड़ता है तथा शिक्षा व्यवस्था सुदृढ़ करने के सन्दर्भ में पर भी विचार व्यक्त किया सत्य नारायण यादव अधिवक्ता ने मेधावी छात्रों को चयन करके पुरस्कृत करने सहित 23 अक्टूबर 2025 को आयोजित गोवर्धन पूजा को सकुशल सम्पन्न करने पर विचार व्यक्त किए।त्रिभुवन यादव ने नए कलाकारों के मांग पर विचार व्यक्त किया जगदीश प्रसाद यादव विगत वर्षों से चले आ रहे गोवर्धन पूजा को और बृहद रूप देने को कहे।इस मौके पर गणेश यादव,यदुनाथ यादव,कैलाश यादव,नंदू यादव,प्रेमचंद यादव एडवोकेट, दसई यादव,नकछेदी यादव,रामबृक्ष, सरयू यादव,रामाशीष यादव,विनोद यादव,हरिशंकर यादव,चिंतामणि यादव,बुद्धि नारायण यादव,राजेश यादव,जगत पुजारी यादव,आदि उपस्थित थे कार्यक्रम की अध्यक्षता अवध नारायण यादव व संचालन अभिनाथ यादव एड० ने किया।