“एपीके फाइल पर क्लिक करना पड़ा महंगा, 3.12 लाख उड़ गए – कई लोगों के अकाउंट खाली”
राज पाल शर्मा " संवाददाता "सावधान!एक क्लिक आपकी सालों की कमाई छीन सकता है। साइबर अपराधियों ने एक नकली APK फाइल के ज़रिए कई लोगों के बैंक अकाउंट से लाखों रुपए उड़ा लिए। ताज़ा मामले में एक शख्स ने जैसे ही फाइल पर क्लिक किया, उसके खाते से ₹3.12 लाख गायब हो गए।साइबर एक्सपर्ट्स का कहना है कि ऐसी फाइल इंस्टॉल होते ही मोबाइल पर रिमोट एक्सेस मिल जाता है और हैकर्स आसानी से बैंकिंग ऐप्स से पैसे ट्रांसफर कर लेते हैं।👉 पुलिस और साइबर सेल ने अपील की है कि किसी भी अनजानी लिंक या APK फाइल को डाउनलोड न करें और संदिग्ध गतिविधि दिखने पर तुरंत हेल्पलाइन 1930 पर शिकायत दर्ज करें।