83वीं अक्षरमाला प्रतियोगिता का आयोजन, बच्चों को पुरस्कार बाटे
वाराणसी। हरहुआ विकास खंड के ग्राम पंचायत औरा में रविवार को 83वीं अक्षरमाला प्रतियोगिता आयोजित की गई, जिसमें कक्षा 1 से 8 तक के 61 बच्चों ने भाग लिया। प्रतियोगिता में सर्वाधिक अंक प्राप्त कर पर रोशनी राय, खुशी प्रजापति, सोनाली, अनुदामिनी राय, सुनैना कुमारी, अल्का, रोशनी कुमारी, दिव्यांश, महिमा कुमारी और हिमांशु को अक्षरमाला विजेता के रूप में पुरस्कृत किया गया। सभी प्रतिभागियों को एक कलम और बिस्कुट वितरित किया गया। इस कार्यक्रम में बालगोविंद पाल, शंभू प्रसाद, अनुष्का प्रकाश और अपूर्व निश्चय प्रकाश का सराहनीय योगदान रहा।