logo

हमीरपुर: ऐतिहासिक कंस मेले की शोभा यात्रा में उमड़ी भीड़,तीसरे दिन विराट दंगल का होगा आयोजन..

मौदहा हमीरपुर। ऐतिहासिक कंस मेले के दूसरे दिन विशाल शोभा यात्रा निकाली गयी जिसे देखने के लिए क़स्बे सहित गांव क्षेत्र और अलग -अलग जनपदों से हजारों की संख्या में लोग एकत्र हुए।यह शोभा यात्रा लक्ष्मी नारायण मंदिर से प्रारम्भ हुई जो काजियाना मोहल्ला ,गुड़ही बाजार,नेशनल चौराहा,थाना चौराहा होते हुए मीरा तालाब पर संपन्न हुई ।शोभा यात्रा में भारी संख्या में युवा भक्ति गीतों में नृत्य करते नजर आए ।शोभा यात्रा में राधा,कृष्ण ,कंस विमान सहित अन्य झांकियां आकर्षण का केंद्र बनी रहीं।बड़ी देवी मंदिर के पास श्री कृष्ण द्वारा कंस वध कार्यक्रम हुआ।वहीं मीरा तालाब पर 51 घंटे तक चलेगा अखंड कबीर भजन का कार्यक्रम।गल्ला मंडी व्यापारियों द्वारा क़स्बे में वर्षो से ऐतिहासिक कंस मेला कराया जा रहा है ।सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए भारी संख्या में हमीरपुर जनपद सहित अलग-अलग जनपदों की पुलिस फोर्स मौजूद रही। ऐतिहासिक कंस मेला के तीसरे दिन सोमवार को बुंदेलखंड सृजन परिवार द्वारा नेशनल इंटर कॉलेज के ग्राउंड पर 2 बजे से विराट दंगल का कार्यक्रम का अयोजन किया जाएगा।जिसमें अलग-अलग प्रदेशों के पहलवान अपने -अपने दाव, पेच दिखाएगें ।जीतने वाले पहलवानों को इनाम दिया जाएगा।

36
9650 views
  
1 shares