logo

हाथियों ने लगातार दो रातों में स्कूल का दरवाज़ा तोड़कर खाया चावल, वन विभाग मौन

चाईबासा : जिला के मनोहरपुर प्रखंड अंतर्गत मकरंडा गांव टोला नावाडीह के एक सरकारी प्राथमिक विद्यालय में हाथियों द्वारा दो लगातार रातों तक तोड़फोड़ कर चावल खाने की घटना सामने आई है.जानकारी के अनुसार, पहली रात जंगली हाथियों के एक झुंड ने स्कूल का दरवाज़ा तोड़कर अंदर रखे चावल को खा लिया. अगले दिन विद्यालय के प्रधानाध्यापक श्री मनोज महतो द्वारा दरवाज़ा तुरंत मरम्मत करवा दिया गया, लेकिन हाथियों ने दूसरी रात फिर से उसी दरवाज़े को तोड़ डाला और बचा हुआ चावल भी खा गए.

स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि यह इलाका हाथियों के पारंपरिक मार्ग में आता है और हाल के दिनों में जंगल से सटे इलाकों में हाथियों की आवाजाही बढ़ गई है. स्कूल में मध्याह्न भोजन योजना के लिए चावल रखा गया था, जिसकी गंध हाथियों को आकर्षित कर रही है.

विद्यालय के प्रधानाध्यापक ने श्री महतो ने बताया कि घटना की सूचना वन विभाग को दे दी गई है. वहीं, ग्रामीणों में डर का माहौल बना हुआ है और वे चाहते हैं कि स्कूल में खाद्यान्न को सुरक्षित रखने के लिए पुख्ता व्यवस्था की जाए एवं ग्रामीणों को मसल, पटाखा एवं टॉर्च उपलब्ध कराया जाए ताकि हम गांव के लोग अपना सुरक्षा कर पाए.

वन विभाग के अधिकारियों ने घटनास्थल का निरीक्षण किया है और ग्रामीणों को हाथियों के आबादी वाले क्षेत्र से दूर रखने के लिए आवश्यक कदम उठाने का आश्वासन दिया. लेकिन न तो सुरक्षा के तौर पर पटाखा,मसल और न ही टॉर्च उपलब्ध कराया. सवाल ये है कि अब हर दिन हाथियों का आवाजाही रहेगा ऐसे में ग्रामीण खुद की सुरक्षा में यदि हाथियों को नुकसान पहुंचाए तो इसका जिम्मेदार कौन होगा? ये सबसे बड़ा सवाल है.

https://shuru.page.link/mne631jmjziCYoVJ7

https://public.app/video/sp_mxyo8txi1u2vq?utm_medium=android&utm_source=share

13
1062 views