logo

धौरहरा : बाढ़ पीड़ितों के बीच लालू भैया ने बांटी राहत, लोगों ने कहा – “संकट की घड़ी में मिले सच्चे सहारे”

लखीमपुर खीरी : धौरहरा तहसील क्षेत्र के मड़वा, लुधौनी, प्रीतमपुरवा सहित अन्य बाढ़ प्रभावित गांवों में पूर्व विधायक के पुत्र एवं ईसानगर के पूर्व ब्लॉक प्रमुख राजीव अवस्थी (लालू भैया) ने अपने निजी खर्च से बाढ़ पीड़ितों को राहत सामग्री वितरित की। इस दौरान उन्होंने कहा कि सेवा कार्य का मकसद केवल जरूरतमंदों तक सहायता पहुंचाना है, दिखावा नहीं।

राहत सामग्री में खाद्य पदार्थों के साथ ग्रामीणों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए जरूरी सामान भी उपलब्ध कराया गया।

ग्रामीणों ने राहत पाकर राहत की सांस ली और कहा कि “संकट की इस घड़ी में लालू भैया ने सहारा दिया है। जब जरूरत थी तब मदद पहुंची, इसके लिए हम आभारी हैं।”

इस मौके पर ब्लॉक प्रमुख ईसानगर आलोक कटिया (दीपू भैया), सुनील तिवारी, निर्भय मिश्र, आशीष वर्मा सहित क्षेत्र के अनेक लोग मौजूद रहे।

मानवीय संवेदना और सेवा भावना का उदाहरण पेश करते हुए लालू भैया का यह कदम ग्रामीणों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है।

23
1237 views