logo

गणेश गौरव प्रतियोगिता 2025 विजेताओं की घोषणा



गणेश गौरव प्रतियोगिता 2025 – विजेताओं की घोषणा
बुरहानपुर,
ताप्ती सेवा समिति, बुरहानपुर व्दारा “गणेश गौरव प्रतियोगिता 2025” के विजेताओं की घोषणा की गई ।


रिपोर्टर
भगवानदास शाह
जिला बुरहानपुर
मध्यप्रदेश ✍️

इस प्रतियोगिता का उद्देश्य केवल प्रतिमाओं की सुंदरता और सजावट का मूल्यांकन करना नहीं है, बल्कि उन समितियों को पहचान और सम्मान देना है जो समाजोपयोगी संदेश, पर्यावरण संरक्षण, सांस्कृतिक परंपराओं एवं सामाजिक एकता को बढ़ावा देती हैं।

समिति ध्येय सदैव यह रहा है कि –
सार्वजनिक गणेशोत्सव के माध्यम से समाज में एकता, भाईचारा और सद्भावना को बढ़ावा दिया जाए।

लोकमान्य तिलक की भावना को आगे बढ़ाते हुए धार्मिक आयोजनों को समाज सेवा से जोड़ा जाए।

पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देते हुए छोटी व मिट्टी की प्रतिमाओं के उपयोग और सामूहिक विसर्जन की प्रेरणा दी जाए।

धर्म और संस्कृति के साथ शिक्षा, स्वच्छता, स्वास्थ्य और सामाजिक सहयोग जैसे विषयों पर भी जागरूकता लाई जाए।

उन मंडलों और संस्थानों को सम्मानित किया जाए जो परंपरा, अनुशासन और मर्यादा का पालन करते हुए आने वाली पीढ़ियों को संस्कार और सद्भाव का संदेश दे रहे हैं।

विजेताओं की घोषणा
प्रथम पुरस्कार – रिद्धि सिद्धि गणेश फाउंडेशन, इंदिरा कॉलोनी
भोलेनाथ की तीसरी आंख के दार्शनिक संदेश को पर्यावरणीय दृष्टि से प्रस्तुत कर मिट्टी की प्रतिमा का सामूहिक विसर्जन कर समाज को प्रेरित किया।

द्वितीय पुरस्कार – यूनिटी फेडरेशन गणेश मंडल, कमल टॉकीज़
बड़े गणपति स्थापना की परंपरा और छोटे आकार की प्रतिमाओं के संदेश के बीच संतुलन प्रस्तुत कर समाज को अनुकरणीय दिशा दी।

तृतीय पुरस्कार – अध्यक्ष कमल खुराना एवं उनकी टीम (68 वर्षों से सतत प्रतिमा स्थापना)
लगातार सात दशकों से प्रतिमा स्थापना कर हिन्दू–मुस्लिम एकता, मर्यादा और अनुशासन का अद्भुत उदाहरण प्रस्तुत किया।

ताप्ती सेवा समिति द्वारा तीनों विजेता मंडलों को शिल्ड और प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।
समिति ने विजेता टीमों की टीम भावना, समर्पण और समाजोपयोगी प्रयासों की सराहना की तथा यह संदेश दिया कि ऐसी प्रेरणादायक परंपराएँ आने वाली पीढ़ियों तक पहुँचनी चाहिए।

इस अवसर पर समिति अध्यक्ष श्रीमती सरिता भगत, उपाध्यक्ष श्रीमती प्रेमलता सांकलें एवं श्रीमती आशा तिवारी उपस्थित रहीं।
साथ ही पदाधिकारी एवं सदस्य संरक्षक राजीव खेड़कर वरिष्ठ सेवक धर्मेंद्र सोनी अजय राठौर पुनीत सांकले अभय बालापुर कर राजकुमार बछवानी विवेक हकीम बसंत पाल जैकी चड्ढा सचिन सोनगिकर राजेश भगत आदि मौजूद थे –
श्री नंदकुमार वाने और अन्य सक्रिय कार्यकर्ता भी उपस्थित होकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ा रहे थे।

64
1317 views