logo

अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा ट्रस्ट द्वारा विशाल रक्तदान शिविर का सफल आयोजन l


गजरोला (अमरोहा) - अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा ट्रस्ट ने आज, श्री विजय श्री हॉस्पिटल के सहयोग से एक विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया। इसका मुख्य उद्देश्य जीवन बचाने और रक्तदान के प्रति लोगों को जागरूक करना था।
यह शिविर एनएच-09, मुरादाबाद-दिल्ली रोड, रौनक फैक्ट्री आरएसीएल के सामने, नईपुरा, गजरोला (अमरोहा) में आयोजित किया गया। शिविर का उद्घाटन *जिला अध्यक्ष अवनीश चौहान* ने स्वयं रक्तदान करके किया। इस दौरान, उनके साथ वरिष्ठ महामंत्री बालेश्वर कुमार, प्रदेश महामंत्री (महिला मोर्चा) श्रीमती शशि चौहान, एडवोकेट परविंदर चौहान (जिला संयोजक), अजय पाल सिंह (जिला सचिव), और जिला उपाध्यक्ष राजीव चौहान भी उपस्थित रहे।
इस नेक पहल में समाज के कई लोगों ने रक्तदान किया। रक्तदान करने वालों में सुरजीत चौहान, बंटी चौहान, रविंद्र चौहान, अंकित चौहान, शशी चौहान, अकुल चौहान, मनोज चौहान, पवन चौहान, योगेंद्र चौहान, प्रियाशु चौहान, पुष्पेन्द्र राणा, राजीव चौहान, अवनीश चौहान, बालेश चौहान, फजेंद्र राणा, सिमरण राठौर, आकाश कुमार, मिंटू वाल्मीकि शामिल थे।
इस अवसर पर, अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा ट्रस्ट ने सभी रक्तदाताओं का आभार व्यक्त किया और कहा कि रक्तदान महादान है, जो किसी की भी जान बचा सकता है। ट्रस्ट ने भविष्य में भी ऐसे सामाजिक कार्यों को जारी रखने की प्रतिबद्धता दोहराई।

13
1775 views