logo

श्री चित्रगुप्त पूजा की तैयारी पर चित्रांश समिति की बैठक की गई ।

आरा। चित्रांश समिति की बैठक सचिव डॉ. सूरज कुमार के आवास पर शीतल टोला आरा में एक बैठक किया गया। जिसमें श्री चित्रगुप्त पूजा तैयारी पर विचार किया गया बैठक की अध्यक्षता डॉ. गजाधर प्रसाद श्रीवास्तव ने किया बैठक में सर्व सम्मति से निर्णय लिया गया कि बुद्धि जीवी गण एवं चिकित्सक,पत्रकार, न्याय विद को इस वर्ष भी सम्मानित किया जाएगा। बैठक के लिए सचिव सूरज कुमार , डॉ. निर्मल जी को सब ने बधाई दिया। उक्त अवसर पर तारकेश्वर शरण सिन्हा, डॉ. बालाजी शंकर प्रसाद, ,यमुना प्रसाद ,संतोष सहाय, अनिकेत श्रीवास्तव ,चितरंजन प्रसाद, सिन्हा बुलगानी जी ,आनंद मोहन सिन्हा एवं अन्या चित्रांश समिति के सदस्य गण उपस्थित रहें।

56
3103 views