logo

पर्वतारोही के जन्मदिवस पर आयोजित होगा वृक्षारोपण कार्यक्रम

हरदोई। पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देने और समाज को हरियाली का संदेश देने के उद्देश्य से अंतर्राष्ट्रीय पर्वतारोही एवं पर्यावरण प्रहरी अभिनीत मौर्य अपने जन्मदिवस के अवसर पर इस वर्ष भी वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन कर रहे हैं। यह कार्यक्रम 8 सितम्बर 2025 को नगर वन, कछौना (हरदोई) में आयोजित होगा।

आयोजन का मुख्य उद्देश्य आम जनमानस को वृक्षारोपण के महत्व से अवगत कराना और प्रकृति संरक्षण के प्रति जागरूक करना है। पिछले कई वर्षों से अभिनीत मौर्य जन्मदिवस जैसे खास अवसरों पर पेड़ लगाकर पर्यावरण को संरक्षण रखने का संदेश देते आए हैं।

अभिनीत मौर्य ने कहा, “एक कदम पर्यावरण संरक्षण की ओर बढ़ाना ही सच्ची जिम्मेदारी है। पेड़ लगाना सिर्फ हमारी नहीं, आने वाली पीढ़ियों की जरूरत है। हम जितना अधिक हरियाली को अपनाएंगे, उतना ही जीवन सुरक्षित रहेगा।”

कार्यक्रम में स्थानीय नागरिकों, युवाओं और पर्यावरण प्रेमियों से अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर वृक्षारोपण करने और पर्यावरण संरक्षण के संकल्प में सहभागी बनने की अपील की गई है।

रिपोर्ट :- शाक्य आशीष सिंह मौर्य

0
0 views