आखिर कब तक करते रहेंगे मरीजों की जान से झोला छाप फर्जी हॉस्पिटल खिलवाड़:
मंगलौर में जगह जगह चल रहे हैं अवैध झोलाछाप हॉस्पिटल।नगर क्षेत्र मंगलौर में जी टी रोड और लंढौरा रोड पर अवैध झोलाछाप हॉस्पिटल की बाढ़ आ गई है।इन हॉस्पिटल में कोई भी डिग्री धारक डॉक्टर नहीं है। बिना डिग्री के ही झोलाछाप डॉक्टर इन हॉस्पिटल को चला रहे है ।यहां पर मरीजो को भर्ती कराकर उनका इलाज किया जा रहा है। ओर यहां तक मरीजों का ऑपरेशन भी किया जा रहा है।और कुछ अस्पतालों में जच्चा बच्चा का भी ऑपरेशन किया जा रहा है।दो हॉस्पिटल तो ऐसे अवैध तरीके से चल रहे है जिनको सरकारी हॉस्पिटल के नर्स चला रही है। जी टी रोड कोतवाली के पास "फोर्टिस हॉस्पिटल" के नाम से नारसन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मैं कार्यरत नर्स शहनाज़ चला रही हैं।जो दोनों जगह नारसन भी ओर अपना प्राइवेट हॉस्पिटल फोर्टिस हॉस्पिटल मंगलौर भी चला रही हैं है। दूसरा फर्जी अवैध हॉस्पिटल लंढौरा रोड पर नूर गार्डन के पीछे "mother एंड child हॉस्पिटल के नाम से मंगलौर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मैं कार्यरत नर्स शबाना चला रही है। दोनों ही नर्सों ने अपने हॉस्पिटल में जेंट्स डॉक्टर की डिग्री लगा रखी हैं।अभी कुछ दिनों पहले ही mother एंड child हॉस्पिटल में डिलीवरी के दौरान इन झोला छाप द्वारा एक महिला की भी मृत्यु हो गई थी। मरीज के घरवालों द्वारा इस हॉस्पिटल में तोड़ फोड़ ओर बहुत हंगामा किया गया था।शहर की मीडिया भी आ गई थी।स्वास्थ्य विभाग द्वारा इस हॉस्पिटल को शील कर दिया गया था।आए दिन इन हॉस्पिटल में कभी जच्चा कभी बच्चा की मौत होती रहती हैं।इन सब फर्जी हॉस्पिटल पर स्वास्थ्य विभाग आंखे मूंदे रहता हैं। आखिर कब तक इन झोला छाप डॉक्टरों को लोगो की जान से खिलवाड़ करने दिया जाएगा।