
नारायणी धाम: सैकड़ो महिला श्रद्धालुओं ने निकाली मंगल कलश यात्रा
रविवार को दोपहर 3 बजे बाद सैनजी महाराज की दो दिवसीय वार्षिक पदयात्रा का समापन हुआ
संवाददाता रितीक शर्मा
टहला। तहसील क्षेत्र के नारायणी धाम पर पंचपौधा से सैनजी मंदिर तक सैकड़ो महिला श्रद्धालुओं ने निकाली मंगल कलश यात्रा
कलश यात्रा में महिला पुरुष श्रद्धालु सैनजी महाराज के जयकारे लगाते नाचते कूदते चल रहे थे।
कलश यात्रा का सैनजी मंदिर में कलश, धर्म पताकाएं, श्रीफल चढ़ाकर हुआ विसर्जन श्रद्धालुओं ने सैनजी महाराज के दर्शन करके देश प्रदेश की खुशहाली की कामना की
आज रविवार को दोपहर 3 बजे बाद सैनजी महाराज की दो दिवसीय वार्षिक पदयात्रा का समापन हुआ तथा श्रद्धालु अपने गंतव्य की ओर प्रस्थान करते आये।
नारायणी धाम पर कई धर्मशालाओं व सड़क मार्ग के दोनों तरफ कई भामाशाह अल्पहार, पेयजल, पंगत प्रसादी के भंडारो में श्रद्धालुओं को हाथ जोड़कर प्रसादी लेने का आग्रह कर रहे थे।
अखिल भारतीय नारायणी धाम प्रबंध एवं विकास महासभा के अध्यक्ष विनोद करेल ने प्रदेश भर से आये सभी पद यात्रियों व श्रद्धालुओं को धन्यवाद ज्ञापित किया तथा पुलिस प्रशासन का शांति व क़ानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए आभार जताया
इस दौरान कोषाध्यक्ष दुर्गालाल खरेड़ा,मंत्री हरिराम सैन,कन्हैया लाल सैन, मुरारी लाल बुझ, प्यारेलाल पालासाना,किशन लाल सैन, राकेश बलदेवगढ़,हरिओम सैन, दीपक बिरकड़ी, चीनू सैन सहित सैन समाज के कई प्रबुद्ध जन थे।