
आज 05 सितम्बर से गौतमपुरा रोड स्टेशन पर जोधपुर-इंदौर एक्सप्रेस का प्रायोगिक ठहराव
आज 05 सितम्बर से गौतमपुरा रोड स्टेशन पर जोधपुर-इंदौर एक्सप्रेस का प्रायोगिक ठहराव
ऑल इंडिया मीडिया संगठन के मेंबर राम चंद्र शर्मा
इंदौर से हमारे मेंबर की जानकारी के अनुसार गौतमपुरा के आसपास के यात्रियों की मांग एवं सुविधा को ध्यान में रखकर पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल के गौतमपुरा रोड रेलवे स्टेशन का ठहराव दिया 05 सितम्बर 2025 को माननीय सांसद श्री शंकर लालवानी विधायक मनोज जी पटेल अन्य गणमान्य अतिथियों नगर परिषद गौतमपुरा अध्यक्ष प्रतिनिधि गगन बाहेती ग्राम पंचायत सरपंच प्रतिनिधि श्री प्रभुजी गुर्जर भाजपा कार्यकर्ता अभीजित शर्मा फूलचंद राठौर विपिन राठी विनोद गुर्जर विजय गुप्ता एवं ग्रामीणजन तथा भाजपा के कई कर्तव्यनिष्ठ कार्यरत की गरिमामयी उपस्थिति में हरी झंडी दिखाकर ट्रेन के ठहराव का शुभारंभ किया
05 सितम्बर, 2025 से जोधपुर से चलने वाली गाड़ी संख्या गाड़ी संख्या 14801 जोधपुर इंदौर एक्सप्रेस का गौतमपुरा रोड रेलवे स्टेशन पर आगमन/प्रस्थान 21.50/21.52 बजे होगा। इसी प्रकार इंदौर से चलने वाली गाड़ी संख्या 14802 इंदौर जोधपुर एक्सप्रेस का गौतमपुरा रोड रेलवे स्टेशन पर आगमन/प्रस्थान 05.17/05.19 बजे होगा
*ट्रेनों की आगमन/प्रस्थान समय सहित अन्य अद्यतन जानकारियों के लिए यात्री कृपया www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाकर अवलोकन कर सकते आल इंडिया मीडिया एसोसिएशन मेंबर राम चंद्र शर्मा की खास रिपोर्ट