logo

चोरी का सामान का बंटवारा करते समय पुलिस ने पकड़ा -बाराबंकी

ये #मासूम नहीं, शातिर #चोर है....!

कोतवाली पुलिस ने पकड़े तीन चोर

चोरी का माल #बटवारा करते समय पुलिस ने उठाया

#बाराबंकी थाना कोतवाली नगर पुलिस टीम द्वारा मैनुअल इंटेलीजेन्स के आधार पर आज दिनांक 06.09.2025 को 03 अभियुक्तगण 1. #विवेक मिश्रा पुत्र शिवकुमार मिश्रा निवासी फत्तापुरकला थाना टिकैतनगर जनपद बाराबंकी 2. #हिमाशु उर्फ मनीष कुमार पुत्र रामकुमार निवासी कृष्णानगर थाना कोतवाली नगर जनपद बाराबंकी
#लकी गौतम पुत्र बब्लू गौतम निवासी आजादनगर निकट चन्द्रशेखर स्कूल थाना कोतवाली नगर जनपद बाराबंकी को शुक्लाई नहर, लखनऊ-अयोध्या हाइवे से जाने वाले रास्ते से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तगण के कब्जे से जेवरात व नकदी बरामद किया गया।
#पूछताछ व जांच से ज्ञात हुआ कि अभियुक्तगण का एक गिरोह है जो चोरी जैसी घटना को अंजाम देकर चोरी के सामान को अच्छे दामों में बेच दिया जाता है। अभियुक्तगण द्वारा दिनांक 30.08.2025 को #शुक्लाई नहर पुलिया के पास नई प्लाटिंग में एक मकान से चोरी किया गया था, जिसके सम्बन्ध में थाना कोतवाली नगर पर मु0अ0सं0 832/2025 धारा 305(ए)/317(2) बीएनएस पंजीकृत है। बरामद सामान को आपस में बंटवारा करने के बाद सामान को ले जाते समय पुलिस टीम द्वारा तीनों अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया।

#नाम पता गिरफ्तार अभियुक्तगण-*
1. विवेक मिश्रा पुत्र शिवकुमार मिश्रा निवासी फत्तापुरकला थाना टिकैतनगर जनपद बाराबंकी
2. हिमाशु उर्फ मनीष कुमार पुत्र रामकुमार निवासी कृष्णानगर थाना कोतवाली नगर जनपद बाराबंकी
3. लकी गौतम पुत्र बब्लू गौतम निवासी आजादनगर निकट चन्द्रशेखर स्कूल थाना कोतवाली नगर जनपद बाराबंकी

#बरामदगी
1. 06 जोड़ी बिछिया
2. 02 जोड़ी कड़ा
3. 01 जोड़ी झाला
4. 02 जोड़ी पायल
5. 01 अदद हार
6. 01 अदद मंगलसूत्र
7. 01 अदद अंगूठी
8. 11800/-रुपये नकद

0
77 views