logo

भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक की मासिक बैठक हुई।डब्लू खान तहसील उपाध्यक्ष बने ।


बाराबंकी सूरतगंज क्षेत्र में आज दिन रविवार को भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक ब्लॉक सूरतगंज की मासिक बैठक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सूरतगंज वा फतेहपुर की मासिक बैठक भगौली रोड स्थित कार्यालय फतेहपुर में संपन्न हुई बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में राष्ट्रीय सचिव दिलीप सिंह चौहान, जिलाध्यक्ष राम बरन वर्मा ने उपस्थित होकर बैठक का नेतृत्व किया आज की बैठक का मुख्य उद्देश्य रहा कि आगामी दिनांक 18 सितम्बर को जनपद बाराबंकी के गन्ना दफ्तर में भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक की होने वाली विशाल धरना स्थल किसान महापंचायत में सभी किसान भाइयों से ज्यादा से ज्यादा संख्या में पहुंच कर अपने हक की लड़ाई में शामिल होने की अपील की गई इसी क्रम में राधे लाल संगठन को छोड़कर भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक में सदस्यता लेते हुए सूरतगंज के डब्लू खान जी को रामनगर तहसील का उपाध्यक्ष भी नियुक्त किया गया ।आज की बैठक में उपस्थिति रही वरिष्ठ मंडल उपाध्यक्ष अयोध्या जैसीराम आर्य तहसील अध्यक्ष फतेहपुर मुकुंदी लाल वर्मा तहसील महासचिव फतेहपुर अभिषेक बाजपेई ब्लाक अध्यक्ष सूरतगंज
विजय वर्मा बाबू राम वर्मा, बबलू वर्मा जी, चेतराम राजपूत जी, सुग्रेश चौहान जी , सुमेरी लाल जी अवधेश यादव जी , सत्यवान जी मनीराम रावत जी , पप्पू यादव जी , कमला देवी जी अन्य किसान साथी उपस्थित रहे।

27
702 views