logo

थाना सिकन्द्राराऊ पुलिस ने छापेमारी कर रेक्टिफाइड स्प्रिट व केरेमल का प्रयोग कर अवैध शराब बनाने वाली फैक्ट्री पकड़ी

हाथरस।   थाना सिकन्द्राराऊ पुलिस ने छापेमारी कर रेक्टिफाइड स्प्रिट व केरेमल का प्रयोग कर अवैध शराब बनाने वाली फैक्ट्री का भण्ड़ाफोड़ किया ।

थाना सिकन्द्राराऊ पुलिस द्वारा ग्राम राजपुर में छापेमारी कर अवैध शराब बनाने की फैक्ट्री का भण्डाफोड़ करने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त की है । जिसमे रेक्टिफाइड स्प्रिट (ENA: Extra Neutral Alcohol) व कैरीमल का प्रयोग करते हुए नकली शराब बनाई जाती थी तथा नकली रैपर QR कोड लगाकर पैकिंग कर उसको बेच देते थे । छापेमारी के दौरान पुलिस द्वारा मौके से 03 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है । 
जिनके कब्जे से कुल 1220 क्वार्टर भरे हुए (कुल 220 लीटर) ,1300 खाली क्वार्टर, 100 लीटर रेक्टफाइड स्प्रिट (दो कट्टी मे), 50 लीटर बनी हुई शराब, 5 लीटर केरेमल कलर, एक ट्रैक्टर आयसर व ट्राली, एक बंडल नकली क्यूआर कोड, 910 ढक्कन, ढक्कन सील लगाने वाली मशीन आदि शराब बनाने के अन्य उपकरण बरामद हुए है । 

आबकारी टीम द्वारा भी मौके पर पहुँचकर गहनता से जाँच की जा  रही है । गिरफ्तार कर थाना सिकन्द्राराऊ पुलिस द्वारा सुसंगत धाराओं मे मुकदमा पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है ।
हाथरस से अर्जुन सिंह

63
14733 views