logo

छबड़ा, धूमधाम से दी गणपति जी को विदाई शोभा यात्रा में उमडा श्रद्धा का सैलाब अनंत चतुर्दशी के दिवस पर श्री गणेश कला मंडल की ओर से निकाली गई शोभा यात्रा

छबड़ा, अनंत चतुर्दशी के दिवस पर श्री गणेश कला मंडल की ओर से निकाली गई शोभा यात्रा जिसमें कलाकारों और अखाड़ेबाजों वालों ने हेरतअंगेज कर्तव्य दिखाएं
24 से अधिक झांकियां सजी आकर्षण का केंद्र रहे
शोभा यात्रा शाम 4:00 से मंडी प्रांगण से शुरू हुई शोभा यात्रा में ढोल नगाड़ों की थाप पर
ऊंट व घोड़ा पर सवार होकर केसरिया ध्वज लेकर आगे आगे चल रहे थे
अखाडे वाले कलाबाजों ने हैरतअंगेज कर्तव दिखाकर दर्शकों को रोमांचित कर दिया
शोभा यात्रा धरनावद चौराहा आजाद सर्किल अलीगंज बाजार मुख्य मार्ग से होते हुए बाहरी दरवाजे पर स्थित सिद्धिविनायक मंदिर पर पहुंची जहां गणेश प्रतिमाओं की महाआरती के बाद प्रतिमाओं को ट्रैक्टर ट्राली से गूगौर की पार्वती नदी पर गगनभेदी जयघोषो के साथ विसर्जन किया
एसडीएम राम सिंहगुर्जरडी डीएसपी विकासकुमार की राजेश खटाना सहित जाप्ता तैयार रहा

59
4120 views