logo

"एक बार भजन कर ले, मुक्ति का जतन कर ले"

सचिन पाण्डेय पत्रकार
--------------------------------------------------

बुलंदशहर ।श्री जय शिव निष्काम सेवा मंडल (रजिस्टर्ड) खुर्जा के तत्वावधान में श्रीमद् भागवत कथा के तीसरे दिन परम पूज्य आचार्य श्री अतुल कृष्ण जी महाराज ने सती की कथा का बहुत ही हृदय स्पर्शी मार्मिक प्रसंग सुनाया। जिसमें सती अपने पति श्री शिव का अपमान सहन न करने के कारण हवन कुंड में अपनी आहुति दे देती है। इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्री केहर सिंह राणा रिटायर्ड पुलिस उपाधीक्षक ने दीप प्रज्वलन कर श्री भागवत जी का पूजन किया और महाराज श्री से आशीर्वाद प्राप्त किया। कार्यक्रम अध्यक्ष विनोद खुराना, सचिव पूरन चंद शर्मा, कोषाध्यक्ष हेमंत कुमार गुप्ता, मीडिया प्रभारी आचार्य जय भगवान शर्मा, कार्यक्रम व्यवस्थापक इंजीनियर गिरीश चंद गुप्ता, मैनेजर राजकुमार गुप्ता, सह मैनेजर गगन कुमार अरोड़ा, संयोजक गणेश गुप्ता, सह संयोजक सुनील शर्मा, पर्यवेक्षक कौशल गुप्ता, संयोजक राजेश गोविल,,(पत्रकार ) मंच व्यवस्थापक राजू गोयल, प्रसाद व्यवस्थापक चारु गुलाटी, संजय तोमर, नीलकमल सिंघल आदि का विशेष योगदान रहा।

0
99 views