logo

बुरहानपुर में पैगम्बर मोहम्मद के 1500जश्ने विलादत पर क्विज प्रतियोगिता का आयोजन

बुरहानपुर में पैग़म्बर मोहम्मद के 1500 जश्ने विलादत (जन्म दिवस) पर क्विज़ प्रतियोगिता का आयोजन


रिपोर्टर भगवानदास शाह जिला बुरहानपुर
मध्यप्रदेश ✍️

बुरहानपुर, 7 सितम्बर 2025

इस दुनिया के सबसे बड़े इंसानियत और अमन का पैग़ाम देने वाले पैग़म्बर मोहम्मद साहब के 1500 वे जन्म दिवस के अवसर पर दारुस्सुरूर एजुकेशन सोसाइटी बुरहानपुर की ओर से एक भव्य क्विज़ प्रतियोगिता का आयोजन अबु अय्यूब अंसारी स्कूल मे किया गया।
कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य बच्चों और युवाओं को पैग़म्बर मोहम्मद के जीवन, उनके द्वारा प्रस्तुत किए गए इस्लाम धर्म के नियम-कानून और इंसानियत, भाईचारे तथा अमन के संदेश से अवगत कराना रहा। पैग़म्बर मोहम्मद साहब ने अपनी पूरी जिंदगी साधारण तरीक़े से गुज़ारकर पूरी दुनिया को जो शिक्षा दी, उसी किरदार और तालीम पर आधारित प्रश्नोत्तरी में बच्चों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
प्रतियोगिता में जिले की विभिन्न शालाओं से एक हज़ार (1000) से अधिक विद्यार्थियों ने भाग लिया। बच्चों ने उत्साह और रुचि के साथ प्रश्नों के उत्तर दिए। आयोजकों का कहना है कि इस प्रतियोगिता के माध्यम से न सिर्फ़ बच्चों को जानकारी मिली बल्कि उनमें पैग़म्बर साहब के आदर्श जीवन से जुड़ाव और भी गहरा हुआ।
दारुस्सुरूर एजुकेशन सोसाइटी के अध्यक्ष तनवीर रज़ा बरकाती ने कहा कि यह आयोजन पूरी टीम की मेहनत और समाज के सहयोग से संभव हो पाया। उन्होंने प्रतियोगिता में शामिल हुए विद्यार्थियों के साथ आए उनके माता-पिता (वालिदैन) का भी आभार व्यक्त किया और कहा कि बच्चों का हौसला बढ़ाने में परिवार की भूमिका सबसे अहम होती है।
प्रतियोगिता में विजेता प्रतिभागियों को सम्मानित करने के लिए पुरस्कार वितरण समारोह दिनांक 14 सितम्बर 2025 को मोमिन जमाअत खाना मे आयोजित किया जाएगा। इस अवसर पर शहर के प्रमुख शिक्षाविद, समाजसेवी और गणमान्य नागरिक भी उपस्थित रहें।

TANVEER RAZA BARKAATI
Chairmain Darussuroor Education And Walfare Society Burhanpur
Contect 9754242468

0
0 views