
*कैबिनेट सचिवालय ने अंतर-मंत्रालयी तैराकी प्रतियोगिता 2025-26 में शीर्ष स्थान प्राप्त किया*
*पटियाला का गौरव: सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के लिए हर्षित नारंग ने स्वर्ण पदक जीते*
मनोज शर्मा ,चंडीगढ़। कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग के केंद्रीय सिविल सेवा सांस्कृतिक एवं खेल बोर्ड (सीसीएससीएसबी) ने कल ताल कटोरा स्थित डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी स्विमिंग पूल परिसर में अंतर-मंत्रालयी तैराकी प्रतियोगिता 2025-26 का सफलतापूर्वक आयोजन किया। इस दो दिवसीय आयोजन में 14 से अधिक मंत्रालयों और विभागों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया, जिसमें कैबिनेट सचिवालय समग्र विजेता रहा।
पटियाला के प्रतिभाशाली तैराक और सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय में उप निदेशक हर्षित नारंग ने अपने मंत्रालय के लिए शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने तैराकी में अपने असाधारण कौशल का प्रदर्शन करते हुए 50 मीटर और 100 मीटर ब्रेस्टस्ट्रोक दोनों स्पर्धाओं में स्वर्ण पदक जीते। नारंग का प्रभावशाली प्रदर्शन खेल के प्रति उनकी कड़ी मेहनत और समर्पण का प्रमाण है।
इस प्रतियोगिता में कड़ी प्रतिस्पर्धा देखने को मिली, जिसमें रेलवे और वित्त मंत्रालय संयुक्त रूप से उपविजेता रहे। अन्य उल्लेखनीय प्रदर्शनों में वित्त मंत्रालय के रुद्राक्ष कुमार ने 50 मीटर फ्रीस्टाइल में स्वर्ण पदक जीता और कैबिनेट सचिवालय की बैशाली कनौजिया ने महिला वर्ग में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।
मुख्य अतिथि श्री के. मुरुगन, जो 1990 बैच के यूपीएससी अधिकारी तथा पूर्व राष्ट्रीय स्तर के एथलीट हैं ने पुरस्कार वितरण करते हुए कहा, "खेल अनुशासन केवल युवाओं या ट्रैक तक ही सीमित नहीं है—यह एक ऐसी ज्योति है जिसे हमें अपने कार्यालयों और फाइलों से परे भी प्रज्वलित रखना चाहिए।"
आकाशवाणी के संयोजक श्री बृजेश पंत ने इस कार्यक्रम को सुनियोजित ढंग आयोजित किया और खिलाड़ियों की प्रतिभा की सराहना की।