अनंत चतुर्दशी पर इंदौर में धूम २ लाख से ज़्यादा लोग हुए शामिल,
कल अनंत चतुर्दशी पर इंदौर में धूम रही २८ से जायदा झाँकी और अखाड़ो ने माहोल बनाया, २ लाख से अधिक लोगों ने झाँकी का आनंद उठाया वही शहर में भावी मंत्री श्री कैलाश विजयवर्गीय जी अपने बेटे आकाश विजयवर्गीय के साथ नजर आये, मेयर पुष्प भार्गव मित्र,मालिनी गौर, गोलू शुक्ला सहित बीजेपी और कांग्रेस के नेताओं ने मंच के माध्यम से कलाकारो को स्वागत अभिवादन किया, शाम ५ बजे से सुबह ६ बजे तक लाखो लोगों की उपस्थिति दर्ज की गई, क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था बनाये रखने के लिये पुलिस बल आरपीएफ जवान तैनात रहे, इस वर्ष महिल अखाड़ा और किन्नर समाज द्वारा आयोजित कार्यक्रम ने दर्शकों को आकर्षित किया, शहर की जनता ने इस आयोजन का आनंद उत्साह के साथ उठाया और शांति के साथ सभी का अभिवादन स्वीकार किया.