
राज एम्पायर सोसाइटी के बिल्डर से लंबित कार्यो को पूर्ण कराने की जिम्मेदारी स्वयं निवासियों ने उठायी किया समिति का गठन
गाजियाबाद। राजनगर एक्सटेंशन स्थित राज एम्पायर सोसाइटी में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। इस बैठक का मुख्य उद्देश्य बिल्डर से संवाद कर सोसाइटी के सभी लंबित कार्यों को पूर्ण कराना रहा। (लंबित कार्यों का विस्तृत विवरण सोसाइटी द्वारा अलग से साझा किया जाएगा)।
बैठक में उपस्थित रेज़िडेंट्स ने सामूहिक सहमति से निर्णय लिया कि बिल्डर के साथ संवाद और समन्वय के लिए एक प्रतिनिधि समिति बनाई जाएगी। इस समिति में शामिल होने के लिए कुल 31 निवासियों ने स्वयं अपना नाम प्रस्तावित किया और सभी उपस्थित सदस्यों के समक्ष इसे रखा।
यह समिति आने वाले समय में बिल्डर से निरंतर वार्ता कर सोसाइटी के हितों से जुड़े मुद्दों को सुलझाने का प्रयास करेगी।
प्रस्तावित समिति सदस्यों की सूची :
अजय राठौर, अनिल चौहान, अनूप शुक्ला, कमल तोमर, केशव जी, गौरव शर्मा, गुरमीत कौर , खुशी जी, धनंजय कुमार, दीपक त्यागी, पारुल बालियान, पंकज वर्मा, प्रमोद जी, पुष्पा किशोर, मानव तनेजा, मनीष गुप्ता (ए ब्लॉक), मनीष गुप्ता (बी ब्लॉक), मनोज पांडेय, एड. मयंक कौशिक, रूबल, रवि कथूरिया, बी.एन. शर्मा, हेमंत कुमार शर्मा, शिव कुमार बंसल, शैलेन्द्र कुमार, संजय बरूड़ी, सरिता ठाकुर जी, सौरभ शर्मा, सतेंद्र सिंह, विकास कुमार सिंह, नेहा सुयाल इत्यादि
इस कदम से सोसाइटी के सभी रेज़िडेंट्स को उम्मीद है कि लंबित कार्य जल्द ही पूरे होंगे और सोसाइटी का वातावरण और भी बेहतर बनेगा।