logo

ताल नगर में गणेश विसर्जन पर भव्य चल समारोह अखाड़े के साथ निकला

उज्जवल शर्मा ताल - नगर व आस पास के गाव मे अनंत चतुर्दशी के उपलक्ष में दिनभर गणेश विसर्जन बड़ी धूम धाम से झाकी निकली व माँ चम्बल नदी में विसर्जन किया गया व शाम 7 बजे कीर्तन कुइयां से हर साल की तरह इस बार भी हिंदू सांस्कृतिक उत्सव समिति द्वारा नगर की सभी गणेश प्रतिमा को कीर्तन कुइयां पर एक जगह एकत्रित कर डीजे बाजे व अखाड़े के साथ भव्य चल समारोह निकाला गया जिसमे बालवीर हनुमान अखाड़ा, बली हनुमान अखाड़ा के पहलवान द्वारा अखाड़ा दिखाया गया जिसमे गांधीचौक चोराहा , माली मोहल्ला , रावला गली, वाल्मिकी मंदिर पुराना बसस्टेंड, चारभुजा चोक, सुतार गली , सिनिमा गली , अम्बामाता के पीछे , रामद्वारा के पीछे आदी जगह के मित्र मंडल की झकिया एकत्रित हुई जोकी कीर्तन कुईया से प्रारम्भ होकर गांधीचौक चोराहा, निमचोक, राणाप्रताप मार्ग, होते हुए, अम्बामाता मंदिर प्रांगण पर चल समारोह का समापन हुआ व नगर में दिन भर उत्साह रहा !

95
4643 views