
कालांवाली में 9 से 16 सितम्बर तक श्रीमद्भागवत कथा का भव्य आयोजन कालांवाली।
श्री गीता भवन कालांवाली में दिनांक 9 सितम्बर से 16 सितम्बर 2025 तक श्रीमद्भागवत कथा का भव्य आयोजन
कालांवाली में 9 से 16 सितम्बर तक श्रीमद्भागवत कथा का भव्य आयोजन
कालांवाली।
श्री गीता भवन कालांवाली में दिनांक 9 सितम्बर से 16 सितम्बर 2025 तक श्रीमद्भागवत कथा का भव्य आयोजन किया जाएगा। कथा का वाचन प्रख्यात कथावाचक श्री अश्वनी शास्त्री जी द्वारा किया जाएगा।
कार्यक्रम का शुभारंभ 8 सितम्बर 2025 (शाम 4:00 बजे) को कलश यात्रा से होगा, जो गीता भवन परिसर से प्रारंभ होगी।
कथा प्रतिदिन दो सत्रों में आयोजित होगी —
दोपहर 3 बजे से शाम 5 बजे तक
रात्रि 8 बजे से 10 बजे तक
कथा के विशेष दिवस:
9 सितम्बर (मंगलवार): श्रीमद्भागवत महात्म्य एवं भगवान जन्मोत्सव
10 सितम्बर (बुधवार): ध्रुव चरित्र एवं पयोवरी भक्त प्रसंग
11 सितम्बर (गुरुवार): गजेन्द्र मोक्ष एवं प्रह्लाद चरित्र
12 सितम्बर (शुक्रवार): वामन अवतार एवं समुद्र मंथन लीला
13 सितम्बर (शनिवार): श्रीराम जन्म एवं बाललीला (सुंदरकांड)
14 सितम्बर (रविवार): श्रीकृष्ण जन्म एवं बाललीला
15 सितम्बर (सोमवार): गोवर्धन लीला एवं महारास पर्व
16 सितम्बर (मंगलवार): सुदामा चरित्र, हवन एवं पूर्णाहुति, भंडारा
आयोजन समिति ने सभी श्रद्धालुओं से आह्वान किया है कि वे अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर कथा श्रवण का लाभ उठाएं।
आयोजक:
श्री गीता भवन कमेटी एवं महिला मण्डल, कालांवाली
संपर्क: चेयरमैन - 94666-85844, प्रधान - 94162-15660,