logo

बुरहानपुर के गुड हॉस्पिटल में मिट्टी से बनी गणेश जी की मूर्ति का हुआ विसर्जन।

बुरहानपुर के गुड़ अस्पताल, में हर वर्ष कि तरहां इस वर्ष भी मिट्टी के गणेशजी की,मूर्ति,का हुआ विसर्जन


रिपोर्टर
भगवानदास शाह
जिला बुरहानपुर मध्यप्रदेश ✍️

अस्पताल संचालक विनोद कुमार सुगंधी ने बताया कि लगातार 5, वर्ष से हमारे द्वारा गणेश जी कि मिट्टी** कि प्रतिमा स्थापना की जा रही, जिसमें पर्यावरण तो शुद्ध होगा साथ में ताप्ती नदी का जलस्तर भी शुद्ध रहेगा, कार्यक्रम के,संचालन विजय सुगंधी ने बताया कि गणेश विसर्जन के दौरान, ढोल ताशा के साथ अखाड़े और अनेक झांकियां हमारे द्वारा निकाली गई, जो आकर्षण का केंद्र बनी है हम जिलेभर के लोगो, को,हम संदेश देते हैं कि आने वाले समय में गणेश प्रतिमा मिट्टी से बनी स्थापित करें।

14
4566 views