COVID-19: अलीगढ़ में कोरोना संक्रमण से हुई पहली मौत, मेडिकल कॉलेज के 47 चिकित्साकर्मी क्वारंटाइन
अलीगढ़। उत्तर प्रदेश के अलीगढ़में कोरोना वायरस (CoVID-19) से संक्रमित की पहली मौत की खबर मिली है। जानकारी के अनुसार कोतवाली थाना क्षेत्र के मोहल्ला उस्मानपाड़ा निवासी 55 वर्षीय मेराजुद्दीन की कोरोना वायरस से मौत हुई है। पता चला कि वह सोमवार से ही मेडिकल कॉलेज में वेंटीलेटर पर थे। अब प्रशासन की मौजूदगी में शव को परिजनों को सौंपने की तैयारी है। कोविड.19 के नियम.शर्तों के मुताबिक सुपुर्द-ए-खाक होगा। मेडिकल कॉलेज के 47 चिकित्साकर्मी क्वारंटाइन कर दिए गए हैं।
मामले में सीएमओ भानु प्रताप सिंह ने बताया कि, ‘कल सोमवार को हमें दो कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले थे। इनमें से एक अहलदादपुर के 31 वर्षीय मरीज थे। वहीं दूसरे 55 वर्षीय मेराजुद्दीन उस्मानपाड़ा, दिल्ली गेट के रहने वाले थे। इनके बारे में पता चला था कि ये जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अलीगढ़ में भर्ती थे और वेंटीलेटर पर थे। आज सूचना प्राप्त हुई है कि इनका देहांत हो गया है। इनकी शव को हैंडओवर करने की तैयारी की जा रही है।’