logo

अंधेरे मे ग्राम पंचायत रौड़ हफ्ते भर से अधिक समय से ख़राब ट्रांसफार्मर जिम्मेदार बने मूक दर्शक

नागोद // सिंहपुर

विधुत वितरण केंद्र सिंहपुर अंतर्गत ग्रामपंचायत रौड मे धारमसाला टोला का ट्रांसफार्मर एक हफ्ते से ज्यादा समय से ख़राब है जिससे की ग्राम वाशियो को पीने के पानी एवं इस उमस भारी गर्मी से काफी परेशान है बरसाती मौसम के कारण बीमारी का खतरा बढ़ा हुआ है वही ग्राम के बुजुर्ग लोगो एवं बीमार व्यक्ति खासे परेशान है आप को बता दें की प्रभारी अधिकारी सहित विधुत वितरण केंद्र के कर्मचारी मूक दर्शक बने हुए है ग्राम पंचायत के वार्ड पार्षद संकट मोचन पाण्डेय एवं ग्रामीण जनता ने ये आरोप लगाया है की ख़राब ट्रांसफर की सूचना प्रभारी अधिकारी सहित विभाग के कर्मचारियों को दे दी गई है एवं कई बार कार्यालय के चक्कर भी काट चुके है साथ ही यदि प्रभारी अधिकारी या कर्मचारी को फोन लगाया जाये तो या तो फोन नहीं उठाते या फोन स्विच ऑफ़ कर देते है ग्राम वासियों ने यह भी आरोप लगाए है की जब से प्रभारी अधिकारी आये है तब से खासी मनमानी करते है किसानो को 10 घंटे की जगह चार से छ घंटे भी सिचाई हेतु विधुत प्राप्त नहीं होती है अघोषित विधुत कटौती की जाती है ग्राम वासियों ने जिले के जनप्रतिनिधि एवं विधान सभा छेत्र से विधायक एवं राज्य मंत्री श्रीमती प्रतिमा बागरी सहित जिले के वरिष्ठ अधिकारियो से समाचार के माध्यम से अपनी समस्या का निराकरण किये जाने का निवेदन किया है

58
7226 views