
आपके शहर शेरघाटी में डॉ एस समदर्शी हॉस्पिटल दे रहा बच्चों को सुनहरा अवसर...
आमस से दीपक कुमार दीपू की रिपोर्ट :-
डॉo शिवांगी सिन्हा ने बताई की अच्छी नौकरी और करियर के लिए छात्र 12वीं के बाद अलग-अलग कोर्स करते हैं। छात्रों के पास हजारों कोर्स चुनने के विकल्प मौजूद होते हैं लेकिन ज्यादातर छात्र या तो इंजीनियरिंग और मेडिकल की पढ़ाई करते हैं या फिर BA, BCom, BSc, BBA,BCA जैसे कोर्स करते हैं। इन सब कोर्स के अलावा भी छात्रों के पास कुछ विकल्प हैं लेकिन कुछ छात्र किताबी पढ़ाई के बजाय प्रैक्टिक्ल नॉलेज लेना चाहते हैं। उन छात्रों के लिए हमारे यहा B.Voc कोर्स एक अच्छा विकल्प हो सकता है।
B.Voc कोर्स का फुल फॉर्म बैचलर ऑफ वोकेशन है। यह तीन साल का डिग्री कोर्स है। इस कोर्स की खास बात यह है कि इसमें आपको इंडस्ट्री में काम आने वाली स्किल सिखाई जाती हैं। इन्हीं स्किल्स के आधार पर आप जॉब मार्केट में अपनी जगह बना सकते हैं। सैलरी वैसे तो आपकी योग्यता और इस कोर्स में आपने कितना सीखा इस बात पर निर्भर करती है लेकिन आम तौर पर फ्रैशर को 15 हजार से 25 हजार रुपये तक सैलरी मिल सकती है।
कौन कर सकता है अप्लाई?
इस कोर्स के लिए 12वीं पास छात्र,छात्राएं या फिर आईटीआई पास आउट अप्लाई कर सकते हैं। B.Voc कोर्सेज में आप रुचिरा रखते हैं तो एस समदर्शी हॉस्पिटल मे संपर्क कर अप्लाई कर सकते हैं ! और कम पैसे में आप जॉब के लिए तैयार हो सकते हैं, इस कोर्स में पेशेंट को कैसे ट्रीटमेंट करना है, एक्स-रे कैसे करना है मतलब साफ तौर पर मेडिकल से रिलेटेड सारी जानकारियां प्रैक्टिकल कराकर आपको तैयार किया जाएगा ! विशेष जानकारी के लिए संपर्क कर सकते हैं 8809316950