
प्रभारी मंत्री जी ने केला माता के किए दर्शन प्रभारी मंत्री ने केलामाता के किए दर्शन बाढ़ से प्रभावित क्षेत्रों में नुकसान होनेवालों को राहत पहुंचाने के लिए ठोस निर्देश दिए।।
*बाढ़ एवं अतिवृष्टि से प्रभावित क्षेत्रों में हुए नुकसान को लेकर करौली के कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक हुई आयोजित कैलामाता के किए दर्शन।।*
जिला करौली में बाढ़ एवं अतिवृष्टि से प्रभावित क्षेत्रों में हुए नुकसान को लेकर आज करौली जिला कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक की। इस महत्वपूर्ण बैठक की अध्यक्षता जिला प्रभारी मंत्री माननीय श्री जवाहर सिंह बेढ़म जी ने की, जिसमें जिला प्रशासन के अधिकारियों से क्षतिग्रस्त रोड, किसानों की फसल एवं आपदा में हुए नुकसान की जानकारी ली ओर शीघ्र राहत पहुँचाने के लिए ठोस निर्देश दिए गए। और कहां
कि पीड़ित परिवारों तक त्वरित सहायता पहुँचे और पुनर्वास कार्य तेजी से संपन्न हों। इसके बाद जवाहर सिंह मैडम जी ने कैला माता के दर्शन किए और मनोकामनाएं मांगी और भाजपा मंडल के कार्यकर्ता अध्यक्ष श्री राजेश पाल जी,जगदीश मीणा, लखनलाल मित्तल ,हिम्मत सिंह आदि भाजपा कार्यकर्ताओं ने मैडम जी का स्वागत किया एवं कार पार्किंग कैलादेवी चौराहे पर कैलादेवी सरपंच श्री ऋषिकेश मीणा व दुकानदार मीठालाल जाटव, हरिकेश जाटव,मनीष जाटव,नमो मीणा, आदि ने मंत्री जवाहर सिंह वैडम जी को फूल माला पहनकर एवं माता चुनरी उड़ाकर उनका स्वागत किया इस अवसर पर करौली विधायक श्री दर्शन सिंह गुर्जर जी, जिला कलेक्टर श्री नीलाभ सक्सेना जी, पुलिस अधीक्षक श्री लोकेश सोनवाल जी, जिला अध्यक्ष श्री गोवर्धन सिंह जादौन जी, पूर्व विधायक श्री राजकुमारी जाटव जी, करौली धौलपुर लोकसभा प्रत्याशी श्रीमती इंदू जाटव जी सहित जिले के समस्त भाजपा पदाधिकारी, अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहें।