logo

डूंगरपुर में पुलिया पर बही बैंक मैनेजर की कार, सेफ्टी पिलर से टकराने से रूकी कार


खेरवाडा/डूंगरपुर में तेज बरसात से नदी, नाले ओर तालाब उफान पर बह रहे हैं। धम्बोला क्षेत्र के खांडिया किशनपुरा पुलिया पर एक बैंक मैनेजर की कार पानी के तेज बहाव में बह गई, लेकिन पुलिया के सेफ्टी पिलर से टकराकर रुक गई। इसके बाद ट्रैक्टर बुलाकर काफी मशक्कत से सुरक्षित बचाया गया।

डूंगरपुर में बारिश को लेकर रेड अलर्ट की वजह से शनिवार को रुक रुककर बरसात हो रही है। गंधवा में बैंक ऑफ बड़ौदा मैनेजर हरिशंकर श्रीवास्तव अपनी कार लेकर निकले थे। रास्ते में खांडिया किशनपुरा पुलिया पर पानी बह रहा था, लेकिन बैंक जाने के चक्कर में उन्होंने पुलिया के पानी में कार उतार दी।

पानी का बहाव तेज होने से कार बहने लगी। कार पुलिया के साइड में लगे सेफ्टी पिलर से टकराकर रुक गई। कार बहते देख आसपास के लोग इकट्ठे हो गए। ट्रैक्टर को लेकर लोगों ने काफी मशक्कत के बाद मैनेजर हरिशंकर श्रीवास्तव ओर कार को सुरक्षित निकाल लिया गया। इससे बड़ा हादसा होने से टल गया।

146
4424 views