logo

बलिया :- इकलौता लड़का आत्महत्या करने के लिए मजबूर #upendrasingh

अंकुर सिंह की लाश नहीं लटकी है। ये वो नकारा सिस्टम का हाल है जिसके कारण अपने माँ-बाप का इकलौता लड़का आत्महत्या करने के लिए मजबूर हो गया।
SC-ST एक्ट में केस के बदले अंकुर से 2 लाख रुपए मांगे जा रहे थे। उसे लगातार प्रताड़ित किया जा रहा था। अंकुर ने बाप की जमीन बेचने की जगह फांसी का फंदा लगा लिया।
हैरानी ये कि किसी TV डिबेट में इसकी कोई बहस नहीं। ये कोई मुद्दा नहीं? ये उगाही का धंधा कितनी जानें लेगा? मामला UP के बलिया का। ये शर्मनाक है। आप चुप रहेंगे तो आवाज कौन उठाएगा?
हमारी मांग है कि सरकार परिवार को कम से कम 1 करोड़ रुपये का मुआवजा दे, ताकि बुढ़ापे में माँ-बाप बेसहारा न रहें।
👉 साथ ही, इस मामले की निष्पक्ष जांच और दोषियों पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए।

0
46 views