हमीरपुर: अपर जिलाधिकारी व अपर एसपी की मौजूदगी में निकाला गया भव्य कंस जलसा जुलूस. .
मौदहा हमीरपुर। ऐतिहासिक कंस मेला आज से शुरु हो रहा है ।जिसके चलते क़स्बे में शनिवार की साम को अपर जिलाधिकारी व अपर एसपी की मौजूदगी में भव्य कंस जलसा जुलूस निकाला गया । जो संवेदनशील इलाकों से होते हुए कस्बे के कुम्हारौड़ा मोहल्ले से होते हुए अपने गंतव्य स्थान पर पहुँचा ।जलसा में श्री कृष्ण, राधा रानी जी की झांकियां सहित विभिन्न प्रकार की झांकियां आकर्षण का केंद्र बनी रहीं।सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए मौदहा थाना पुलिस सहित कई थानों की पुलिस बल मौजूद रही। साथ ही गल्ला व्यापारियों व नगर पालिका परिषद का भी जलसा जुलूस यात्रा निकलाने में भारी सहयोग रहा।इसके बाद गुड़ही बाजार में रात को सांस्कृतिक कार्यक्रम का प्रोग्राम चलता रहा जिसे देखने भारी संख्या में महिलाएं व पुरुष शामिल हुए।