logo

बीसलपुर के डॉक्टर ने दिखाई इंसानियत की मिसाल, तीन दिन में लाखों की दवाएं बांटी

पीलीभीत। बाढ़ संकट के बीच बीसलपुर के चिकित्सक डॉ. प्रथमेश भारद्वाज ने मानवीय संवेदना का उदाहरण पेश किया है। तीन दिन के भीतर उन्होंने अपने निजी खर्च से लाखों रुपये की दवाएं खरीदीं और ट्रैक्टर-ट्रॉली के जरिए बाढ़ प्रभावित गांव-गांव पहुंचे। इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों का स्वास्थ्य परीक्षण किया और मुफ्त दवाओं के साथ लंच पैकेट भी वितरित किए।
डॉ. प्रथमेश ने कहा कि जनता की सेवा ही उनका मकसद है। जब हमारे नेता जनता के लिए खड़े हैं तो हमें भी सिपाही की तरह उनके साथ खड़ा होना चाहिए।
गौरतलब है कि बीसलपुर में डॉ. प्रथमेश का क्लिनिक इतना लोकप्रिय है कि सुबह पर्चा लगवाने पर शाम तक नंबर आता है। इसके बावजूद उन्होंने अपने व्यस्त समय को दरकिनार कर राहत कार्यों को प्राथमिकता दी।
डॉ. प्रथमेश का यह प्रयास क्षेत्र में चर्चा का विषय बन गया है। लोग इसे सराहनीय और प्रेरणादायक कदम मान रहे हैं।

0
0 views