*7 सितंबर चंद्र ग्रहण लगने वाला है.
7 सितंबर चंद्र ग्रहण लगने वाला है. यह साल 2025 का दूसरा और आखिरी चंद्र ग्रहण है, भारत वर्ष में दृश्यमान होगा. इसलिए इसमें सूतक के सारे नियम लागू होंगे. यह चंद्र ग्रहण कुंभ राशि और पूर्वाभाद्रपद नक्षत्र में लगेगा.चंद्र ग्रहण 7 सितंबर को रात 10.58 बजे शुरू होगा और देर रात 01.26 मिनट पर समाप्त होगा. चंद्र ग्रहण की कुल अवधि 03 घंटे 28 मिनट की रहेगी. चंद्र ग्रहण का पीक टाइम रात 11.42 होगा. इस चंद्र ग्रहण का सूतक 7 सितंबर को दोपहर 12.57 बजे शुरू होगा.*