logo

चंदौसी में सलमानी गजट नोटिफिकेशन की 30 वीं सालग्राह मनायी गई

संवाददाता
मोहम्मद इरफान
सम्भल उत्तर प्रदेश

चंदौसी में सलमानी गजट नोटिफिकेशन की 30 वीं सालग्राह मनायी गई

आज दिनांक 06/09/2025 को सलमानी गजट नोटिफिकेशन की 30 वीं वर्षगांठ हर्षौल्लास के साथ सीकरी गेट स्थित मास्टर हनीफ सलमानी साहब के आवास मनाई गई । इस अवसर पर सलमानी संशोधन की कार्यवाही को याद करते हुए उसमें शामिल सभी साथियों का आभार प्रकट हुए उनकी कामयाबी पर बधाई दी गई । कार्यक्रम की अध्यक्षता चौधरी शाहबुद्दीन सलमानी व संचालन मास्टर मो, हनीफ कादरी ने किया ।
कार्यक्रम में चौधरी शाहबुद्दीन सलमानी व उनके संघर्षशील साथियों मास्टर हनीफ कादरी, मास्टर मौ मकसूद सलमानी, डॉ एम शफीक सलमानी आदि को पगड़ी माला पहनाकर व साल भेंट कर सम्मानित किया
कार्यक्रम में गजरौला से आए मारूफ सलमानी, अबरार अहमद सलमानी, एड मौ चांद सलमानी कुंदरकी, जाकिर सलमानी सभासद, एम, ए, राना, सईद सलमानी, वाहिद सलमानी, हारून सलमानी, नईम सलमानी, आदि को भी स्मृति चिन्ह व साल भेंट कर सम्मानित किया कार्यक्रम को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने युवा शक्ति से नेतृत्व करने का आहवान किया । तथा चंदौसी में सलमानी परिवार रजिस्टर बनाए जाने की तर्ज पर जगह जगह परिवार रजिस्टर बनाने का आहवान किया गया।
कार्यक्रम में पत्रकार मोहम्मद इरफान सलमानी, जहीर अब्बास सलमानी, शान मोहम्मद सलमानी, गुलाम जाकिर सलमानी, फुरकान सलमानी धामपुर, रईस हाफिज जी, नईम सलमानी, आसिफ सलमानी गन्नौर, तनवीर अहमद सलमानी, मुकीम सलमानी, फारुख सलमानी, अकील अहमद सलमानी, नासिर सलमानी, मोहम्मद इस्लाम सलमानी, मोहम्मद आजाद सलमानी, आदि सहित सैकड़ों सलमानी भाइयों ने हिस्सा लिया

0
762 views