
जीएसटी दरों में कमी पर व्यापार मंडल ने प्रधानमंत्री का जताया आभार, भेजा धन्यवाद पत्र
वाराणसी। जीएसटी की दरों में हाल ही में की गई कमी पर वाराणसी व्यापार मंडल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद ज्ञापित किया। शनिवार को व्यापार मंडल अध्यक्ष अजीत सिंह बग्गा के नेतृत्व में लगभग एक दर्जन पदाधिकारी एवं महिला पदाधिकारी जिलाधिकारी आवास पहुंचे और जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार को प्रधानमंत्री को संबोधित बधाई पत्र सौंपा।
व्यापार मंडल ने पत्र में लिखा कि जीएसटी की 5 प्रतिशत और 18 प्रतिशत की दरों में दी गई छूट से न केवल व्यापारियों को राहत मिली है, बल्कि आम जनता को भी सीधा लाभ होगा। खाने-पीने की वस्तुओं और रोजमर्रा के उपयोग के सामानों पर टैक्स कम होने से लोगों की जेब पर पड़ने वाला अतिरिक्त भार कम हुआ है। इससे देशवासियों को बड़ी राहत मिली है। व्यापार मंडल ने इस फैसले को ऐतिहासिक करार देते हुए कहा कि जीवन रक्षक दवाओं को भी इस दायरे में शामिल कर केंद्र सरकार ने जनहित में सराहनीय कदम उठाया है। इससे स्वास्थ्य सेवाओं की लागत भी कुछ हद तक कम होगी और आम लोगों को फायदा पहुंचेगा।
हालांकि, व्यापार मंडल ने यह भी कहा कि अभी भी कुछ क्षेत्रों को जीएसटी में राहत नहीं मिली है। खासकर मोबाइल फोन का रिचार्ज, जो आज हर वर्ग और आयु के लोगों की आवश्यकता बन चुका है। पढ़ाई, व्यापार, लेन-देन और दैनिक संचार के लिए फोन अनिवार्य हो गया है, ऐसे में इस पर भी टैक्स में कमी पर विचार किया जाना चाहिए। व्यापार मंडल ने प्रधानमंत्री और वित्त मंत्री से इस पर विशेष ध्यान देने की अपील की।
धन्यवाद पत्र वाराणसी व्यापार मंडल से संबद्ध 50 व्यापार मंडलों तथा उनकी शहरी और ग्रामीण शाखाओं के पैड पर लिखा गया है। इस अवसर पर महामंत्री कवीन्द्र जायसवाल, मनीष गुप्ता, संजय निरंकारी, दीप्तीमान देव, गुनगीत बग्गा, सरोज गुप्ता, शाहिद कुरैशी, रंजीता सिंह, राजीव वर्मा, अरविंद गुप्ता, निर्जला सिंह और प्रिया अग्रवाल सहित बड़ी संख्या में व्यापारी और पदाधिकारी मौजूद रहे।