logo

मदन वामन पातुरकर कनिष्ठ महाविद्यालय, डोणगाव की ओर से गणपती बाप्पा की भव्य शोभायात्रा निकाली गई।


(डोणगाव /प्रतिनिधी/सालार बेग)
मराठी भाषा की जय हो

मदन वामन पातुरकर कनिष्ठ महाविद्यालय, डोणगाव की ओर से गणपती बाप्पा की भव्य शोभायात्रा निकाली गई।

इस शोभायात्रा में विभिन्न संस्कृतियों पर आधारित झांकियाँ प्रस्तुत की गईं, जिनके माध्यम से सामाजिक संदेश भी दिया गया। इस वर्ष की मुख्य झांकी थी — “मराठी भाषा का अभिजात दर्जा”। मराठी भाषा को केंद्र सरकार की ओर से अभिजात भाषा का दर्जा मिलने की खुशी सभी मराठी बंधुओं ने बड़े उत्साह के साथ मनाई।

विद्यार्थियों ने मराठी भाषा का गौरव करते हुए मराठी संस्कृति के महत्व को उजागर करने वाले नृत्य, भाषण और झांकियाँ प्रस्तुत कीं।
शिक्षकों ने अपने संबोधन में कहा कि — “मराठी भाषा को मिला अभिजात दर्जा हर मराठी व्यक्ति के लिए गर्व की बात है।”

12वीं कक्षा के विद्यार्थियों ने इस कार्यक्रम की संकल्पना प्रस्तुत की थी। विद्यालय के शिक्षक सुरवे सर ने मार्गदर्शन कर विद्यार्थियों से प्रभावी प्रस्तुति करवाई।
मदन वामन पातुरकर विद्यालय, डोणगाव द्वारा गणपति मिरवणूक और विसर्जन मिरवणूक का आयोजन किया गया था। इस अवसर पर श्री संत गजानन महाराज के शब्दों के साथ एक भक्तिमय वातावरण बनाया गया था।

मिरवणूक में विद्यार्थियों और शिक्षकों ने भाग लिया और विभिन्न अधिकारी सादर किए। मिरवणूक के दौरान पर्यावरण संरक्षण का संदेश भी दिया गया। शिवाजी महाराज की प्रतिमा और "मै तुलसी तेरे आंगन की" जैसे बैनर भी देखने को मिले।

पूरी मिरवणूक शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुई और भक्तिमय वातावरण में विद्यार्थियों और शिक्षकों ने आनंद लिया।

इस शोभायात्रा में विद्यालय के शिक्षक, विद्यार्थी, पालक और ग्रामवासी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

57
88 views