
सहायक अभियंता सतेंद्र सिंह चौहान (प्रवर्तन संविदा ) हुए नियमित अब देगेें इंदौर में अपनी सेवायें , विभाग के अधिकारी कर्मचारियों ने दी भावभीनी विदाई के साथ शुभकामनायें
डिण्डौरी आज दिनॉक 6 सितंबर को म.प्र पू.क्षे.वि.वि.कं.लि.डिण्डौरी में सहायक अभियंता प्रवर्तन के नियमित होने पर विभाग के अधिकारी कर्मचारियों ने विदाई , एवं शुभकामना समारोह का आयोजन किया। सहायक अभियंता सतेंद्र सिंह चौहान का कार्यकाल डिंडोरी जिले में बहुत अच्छा रहा ।अपने कार्यकाल में उन्होंने किसी भी दबाव या लालच में आकर काम न करते हुए एक बेहतर अधिकारी होने का परिचय दिया है।
अपने कार्यकाल में उन्होंने किसी भी दबाव या लालच में आकर काम न करते हुए एक बेहतर अधिकारी होने का परिचय दिया है। वास्तव में जिले में जब से विजलेन्स प्रवर्तन शाखा का शुभारंभ हुआ है तब से विभाग के अधिकारी कर्मचारी और विजली उपभोक्ता सभी विजलेन्स के नाम से सतेन्द्र चौहान जी को ही जानते रहे हैं। उनका कार्य व्यवहार में एक अलग ही झलक देखने को मिलती रही । कभी किसी कर्मचारी अधिकारी या उपभोक्ता के साथ उनका व्यवहार रूखा सा नही लगा । हॅसमुख और सीधे साधे स्वाभाव वाले अधिकारी के रूप में जाने जाते रहे हैं।
उनका कार्य व्यवहार इतना अच्छा था कि यदि कहीं बिजली चोरी का मामला बनाने भी गए तो उनके सरल स्वाभाव के कारण उपभोक्ता का यह पता नही चल पाता कि बिजली चोरी का मामला पंजीबद्ध हो गया है । जब उपभोक्ता को नोटिस जारी होता तब पता चलता कि मामला बना है। कुल मिलाकर सभी संतुष्ट कंपनी भी और उपभोक्ता भी कभी किसी उपभोक्ता के साथ गलत या भेदभाव पूर्ण व्यवहार नही सबके साथ समानता का व्यवहार करते हुए जिले में उन्होने अपना संविदा अधिकारी के रूप मे अपना कार्यकाल पूर्ण करते हुए निममित अधिकारी सहायक अभियंता इंदौर का पदभार ग्रहण करने जा रहे हैं।विभाग के सभी अधिकारी कर्मचारियों सहायक अभियंता (संचा.- संधा.) डिंडोरी राजन गोयल, कनिष्ठ अभियंता शाहपुर धमेंद्र कुमार,कनिष्ठ अभियंता डिंडोरी (शहर) अनिल ठाकुर, परीक्षण सहायक कैलाश पारधी, राजकुमार धुर्वे,प्रवर्तन संभाग, वृत कार्यालय में पदस्थ कार्यालय सहायक अजय कहार, संभाग में कार्यरत संजय धार्वे,प्रदीप सोनी,गोपाल टेकाम,लाइन परिचारक, कम्प्यूटर ऑपरेटर रामचरण मार्को, कृष्ण कुमार झारिया, मनोज परते , रोहित रावत, अजीत सोनवानी, सभी, मीटर रीडर एवं समस्त विद्युत स्टाफ तथा विद्युत विभाग के ठेकेदार उपस्थित रहे और उन्हे भावभीनी विदाई के साथ उज्जवल भविष्य की शुभकामनायें दी है।