logo

धमतरी के मगरलोड ब्लॉक के ग्राम भरदा में भव्य रामधुनि का आयोजन हुआ

श्री सिद्धि विनायक गणेश उत्सव समिति बजरंग चौक भरदा (मगरलोड) के सदस्य चेमनलाल, तुमेश्वर, मुकेश, गैंदलाल, मेघराज, ठाकुर, राजकुमार, नारद, सतीश, देवेन्द्र, देवानंद, हरीश, उमेश, लिकेश्वर,बताया की संगी जहूरिया रामधुनी मंडली छिपली (मगरलोड) संदर प्रस्तुति ग्राम भरदा में हुआ जिसमे ग्राम वासी हर्षोल्लास के साथ देखा और बहुत आनंद लिया यह खबर तुलेश्वर साहू ने दिया।

15
377 views