logo

महिला को सम्मोहन कर लूट ले गए सारे जेवर

जनपद कुशीनगर के हाटा तहसील के सुकरौली ब्लाक की घटना है जहां पर दो युवकों ने महिला को सम्मोहन करके उसके सारे जेवर ले लिए जब महिला होश में आई तो चिल्ला चिल्ला कर रोने लगी उस महिला का कहना है एक युवक ने उससे पानी मांगा वो उसको 10 रुपए देने की कोशिश की लेकिन वो केवल पानी मांगा फिर दूसरा युवक पानी की बोतल लेकर आया दोनों युवकों ने बातों बातों में ऐसा कुछ किया कि वो महिला खुद अपने सारे जेवर उन युवकों उतार कर दे दिया। कुछ समय बाद जब महिला को होश आया तब वो चिल्ला चिल्ला कर रोने लगी। चौकी इंचार्ज सी बी पाण्डेय भी इस घटना को सुनकर दंग रह गए।

23
165 views