महिला को सम्मोहन कर लूट ले गए सारे जेवर
जनपद कुशीनगर के हाटा तहसील के सुकरौली ब्लाक की घटना है जहां पर दो युवकों ने महिला को सम्मोहन करके उसके सारे जेवर ले लिए जब महिला होश में आई तो चिल्ला चिल्ला कर रोने लगी उस महिला का कहना है एक युवक ने उससे पानी मांगा वो उसको 10 रुपए देने की कोशिश की लेकिन वो केवल पानी मांगा फिर दूसरा युवक पानी की बोतल लेकर आया दोनों युवकों ने बातों बातों में ऐसा कुछ किया कि वो महिला खुद अपने सारे जेवर उन युवकों उतार कर दे दिया। कुछ समय बाद जब महिला को होश आया तब वो चिल्ला चिल्ला कर रोने लगी। चौकी इंचार्ज सी बी पाण्डेय भी इस घटना को सुनकर दंग रह गए।