logo

शेरपुर: असिस्टेंट प्रोफेसर नवीन राय को मिला “विद्या सेतु सम्मान”,गाँव में खुशी का माहौल...

गाजीपुर/भांवरकोल क्षेत्र के नवीन कुमार राय, शेरपुर खुर्द के निवासी और दिल्ली विश्वविद्यालय में असिस्टेंट प्रोफेसर, को विद्या सेतु सम्मान 2025 से सम्मानित किया गया है। यह सम्मान उन्हें शिक्षा के क्षेत्र में नवाचार, शोध और उल्लेखनीय शैक्षणिक योगदान के लिए दिया गया है। सम्मान समारोह दिल्ली के कांस्टीट्यूशन क्लब ऑफ इंडिया में आयोजित किया गया था।

नवीन कुमार राय के शिक्षा के क्षेत्र में नवाचार और शोध कार्य को सराहा गया है। उनके उल्लेखनीय शैक्षणिक योगदान ने जीवन मूल्यों से सर्वसमाज को जोड़ने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। यह सम्मान पद्म भूषण से सम्मानित राम बहादुर राय और पद्मश्री अशोक भगत के हाथों दिया गया है। नवीन कुमार राय की इस उपलब्धि पर उनके गांव में खुशी की लहर है और ग्रामीणों ने उनके परिजनों से मिलकर बधाई और खुशी व्यक्त की है।

#शेरपुरखुर्द
#thekarail

0
0 views