भारत ने अगले 15 वर्षों के रक्षा खरीद का रोडमैप जारी किया है.
200 हथियार प्रणालियाँ जिनमें परमाणु ऊर्जा से चलने वाले युद्धपोत, अगली पीढ़ी के टैंक, स्टील्थ यूएवी, एआई हथियार और बहुत कुछ शामिल हैं.
सोचिए हमारी सेना के पास जब ये सारे अत्याधुनिक हथियार हो जाएंगे तो हमारी सेना और कितनी अधिक शक्तिशाली हो जाएगी.