logo

सी एच ओ जॉब करते समय पोस्ट बेसिक नर्सिंग की डिग्री देने वाले कॉलेजों पर होगा एक्शन, नर्सिंग शिक्षा से खिलवाड़ कर रहे कॉलेजों की बक्शा नही जायेगा

बड़ी खबर लखनऊ से आ रही है, अटल बिहारी वाजपेयी चिकित्सा विश्वविधालय के प्रथम दीक्षांत समारोह में पोस्ट बेसिक नर्सिंग की डिग्री लेने आया छात्र सोम सिकरवार चर्चा का विषय बन गया बताया जा रहा है की सोम सिकरवार वर्तमान में सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी (सी. एच. ओ.) के पद पर जनपद जालौन में सितम्बर 2022 से तैनात है, सूत्रों ने जब जानकारी निकली तो पता चला की सोम सिकरवार ने आगरा के टंडन नर्सिंग कॉलेज से सी. एच. ओ. की नौकरी करते हुए पढ़ाई की है, पूर्व में टंडन नर्सिंग कॉलेज से नॉन अटेंडिंग पोस्ट बेसिक नर्सिंग करने की खबर भी सुर्खियों में रही है, अब आगे देखते हैं की सी. एम. ओ. जालौन और अटल विहारी वाजपेयी यूनिवर्सिटी इस पर क्या एक्शन लेती है, उधर उत्तर प्रदेश शासन ने जांच के दिये आदेश।

1032
74253 views