logo

न्याय एवं अधिकार समिति सोजित्रा आशाबेन तालुका उपाध्यक्ष (जामनगर)

प्रतिश्री

दिनांक 04/09/2025

आयुक्त महोदय

जामनगर नगर निगम

विषय: सड़क पर पुराने/दुर्घटनाग्रस्त वाहन, लावारिस वाहन, लंबे समय से सड़क पर पड़े हुए लावारिस वाहन दिखाई देते हैं। इन्हें हटाने का विषय है। जिससे सड़क पर दबाव पड़ रहा है और आमजन को वाहन चलाने में कठिनाई हो रही है।

प्रिय महोदय,

जयभारत साथ यह बताना चाहता है कि जामनगर शहर में सड़क के दोनों ओर तथा कई स्थानों पर एक ओर वाहन बंद हालत में खड़े दिखाई देते हैं। जिससे जामनगर के लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है तथा वाहन दुर्घटनाएं होती हैं और ट्रैफिक जाम की स्थिति बनती है। इसे देखते हुए हमारा/मेरा आपसे विनम्र निवेदन है कि लोगों के लिए बाधा बने वाहनों को तुरंत हटाया जाए। इससे लोगों के लिए ट्रैफिक की समस्या और बढ़ रही है। एम्यूजमेंट पार्क रोड/साइड रोड पर बस/रिक्शा जैसे वाहन बंद हालत में खड़े रहते हैं। जिससे लोगों को चलने और वाहन चलाने में परेशानी होती है और एम्यूजमेंट पार्क तथा शहर के कई इलाकों में सड़क पर कूड़ेदान रख दिए जाते हैं जिससे लोगों को दुर्गंध और परेशानी का सामना करना पड़ता है। मैं आपका ध्यान इस ओर आकर्षित करता हूं। ताकि जामनगर के लोगों को किसी भी समस्या का सामना न करना पड़े

सर, आप इतना काम कर देंगे।

धन्यवाद सह. न्याय एवं अधिकार समिति सोजित्रा आशाबेन

तालुका उपाध्यक्ष (जामनगर)

77
7276 views