
सहारा घोटाला : सपना रॉय, सुशांत रॉय पर ईडी की चार्जशीट, झारखंड में विश्व भारती जन सेवा संस्थान की एफआईआर पर भी कार्रवाई
कोलकाता/रांची। देश के बहुचर्चित 1.74 लाख करोड़ रुपये के सहारा घोटाले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बड़ी कार्रवाई की है। ईडी ने सहारा समूह के संस्थापक स्व. सुब्रत रॉय की पत्नी सपना रॉय और पुत्र सुशांत रॉय के विरुद्ध चार्जशीट दाखिल की है। इसके साथ ही समूह के शीर्ष अधिकारी जेपी वर्मा और अनिल अब्राहम को भी आरोपी बनाया गया है।
ईडी ने कोलकाता स्थित पीएमएलए विशेष न्यायालय से भगोड़े सुशांत रॉय तथा अन्य आरोपियों के विरुद्ध गिरफ्तारी वारंट जारी करने की मांग की है।
इधर, झारखंड सीआईडी ने भी सहारा समूह पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। इस बीच, विश्व भारती जन सेवा संस्थान द्वारा दर्ज कराई गई प्राथमिकी (एफआईआर) पर भी कार्रवाई जारी है। संगठन के राष्ट्रीय महासचिव नागेंद्र कुमार कुशवाहा ने कहा कि, “हमारी संस्था ने निवेशकों के हित में यह एफआईआर दर्ज कराई है। जल्द ही सहारा समूह पर कठोर कदम उठाए जाएंगे। करोड़ों निवेशकों को न्याय दिलाना हमारी प्राथमिकता है।”
संस्थान के प्रवक्ता एवं उपाध्यक्ष नौशाद अली ने भी जानकारी दी कि पहले ही सीआईडी इस प्रकरण में कुछ अधिकारियों को गिरफ्तार कर चुकी है और आगे और बड़ी कार्रवाई तय है।
गौरतलब है कि सहारा समूह पर करोड़ों निवेशकों से अवैध रूप से धन जुटाने और उसका दुरुपयोग करने का आरोप है। विभिन्न एजेंसियां इस मामले की जांच में जुटी हैं और निवेशक वर्षों से अपने धन की वापसी का इंतजार कर रहे हैं।