logo

टाण्डा- शिक्षा के मंदिर को शर्मसार करने वाली खबर।

महेश सिसोदिया के साथ संतोष पाराशर की रिपोर्ट धार से ।

शिक्षा के मंदिर को शर्मसार करने वाली खबर। शिक्षक दिवस के मौके पर एक शिक्षक ने 5 साल की मासूम के साथ यौन शोषण किया। इस घटना से पूरे टांडा क्षेत्र में भारी आक्रोश है।
यह मामला टांडा के एक निजी स्कूल का है। आरोपी शिक्षक का नाम सत्येन्द्र त्यागी है। इस घिनौनी वारदात के बाद, गुस्साए लोगों ने आज टांडा बंद का आह्वान किया, जो पूरी तरह सफल रहा। लोगों ने मौन रैली निकालकर थाने में आवेदन दिया और व धार शिक्षा विभाग स्कूल की जांच हेतु टीम घटित की बी ई ओ ओर बी आर सी बाग जांच हेतु टाण्डा पहुचे जहाँ उन्हें भी आवेदन दिया गया , टांडा रोड को भी जनता द्वारा जाम कर दिया गया। ग्रामीणों व सरपंच ने सेकड़ो की संख्या आरोपी शिक्षक सत्येन्द्र त्यागी के साथ-साथ स्कूल के प्रिंसिपल पर भी सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। टांडा में स्थिति तनावपूर्ण है, और पुलिस प्रशासन मामले को गंभीरता से ले रहा है।

35
836 views