logo

UPCM योगी आदित्यनाथ ने आज लखनऊ में सुलभ, सुगम व सुरक्षित परिवहन व्यवस्था दीनू मिश्रा पत्रकार जिला बहराइच

#UPCM योगी आदित्यनाथ ने आज लखनऊ में सुलभ, सुगम व सुरक्षित परिवहन व्यवस्था हेतु जन सेवा केंद्रों के माध्यम से परिवहन सेवाओं का शुभारंभ एवं बस स्टेशनों/कार्यशालाओं का डिजिटल लोकार्पण/शिलान्यास किया।

इस अवसर पर उन्होंने निजी क्षेत्र के ATDC, RVSF तथा ATS के निवेशकों को प्रमाण-पत्र व राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत महिला परिचालकों को नियुक्ति-पत्र भी प्रदान किए।

साथ ही डिजिटल बस ट्रैकिंग ऐप 'यूपी मार्गदर्शी' एवं सरल परिवहन हेल्पलाइन 149 का शुभारंभ, इंटरनेशनल ड्राइविंग परमिट की नई बुकलेट का विमोचन व नवीन बसों एवं इंटरसेप्टर वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

1
0 views